Top 10 Latest Breaking News: आतंकवादियों का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ पर हमला
जम्मू-कश्मीर:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे पुलिस और CRPF की सयुंक्त टीम पर आतंकवादियो ने फिर किया हमला।हमले मे दो जवान घायल होने की ख़बर है। इलाके मे घेराबंदी कर दी गई है।
पश्चिम बंगाल: Cyclone Amphan से पश्चिम बंगाल 72 लोगो की जान जाने की खबर है। मरने वालों की पुष्टि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है।
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के उधोग विहार मे फ़ूड प्रोसेसिंग की एक यूनिट मे आग लगने की खबर है। फायर टेंडर की 6 गाड़ियों द्वरा आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
नई दिल्ली: दिल्ली मे कोरोना वायरस के 571 पॉजिटव मामले सामने आये है। दिल्ली मे covid19 के कुल 11659 केस सामने आ चुके हैं। जिनमे से 5567 लोग ठीक हो चुके है।वही मरने वालों का आकंड़ा 194 पर पहुंच गया है।
बिहार: आज बिहार मे फिर 96 कोरोना वायरस से संक्रमित नये मरीज पाये गये है अब बिहार मे कुल पॉजिटव मामलो की संख्या बढ़कर 1872 हो गई है। ये जानकारी सुचना और जनसंपर्क विभाग बिहार द्वरा दी गई है।
राजस्थान: राजस्थान मे covid19 के 131 नए मामले सामने आये है अब राजस्थान मे कुल पॉजिटव मामलो की संख्या बढ़कर 6146 हो गई है।
उत्तराखंड: उत्तराखंड मे भी आज 10 नए पॉजिटव केस कोरोना वायरस के मिले है। जिससे अब संक्रमित मरीजो की कुल संख्या बढ़कर 132 हो गई है। 77 मामले अभी पॉजिटव है जबकि 54 मामलो को रिकवर कर लिया गया है और 1 मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
मुम्बई: मुम्बई पुलिस के एएसआई भीवसैन हरिभाऊ पिंगले की कोरोना वायरस के कारण आज मौत हो गई है।
कर्नाटक: कर्नाटक काँग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिख कर 11 मई pm cares fund के संभंध मे पार्टी के ट्वीट पर कांग्रेस अध्य्क्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की है।
नई दिल्ली: राजेंद्र प्लेस के पास एक ज्वैलरी शोरूम मे आग लग गई है। 12 फायर ब्रिगेड आग बुजाने मे जुटे है।आज आग की यह दूसरी बड़ी घटना है।