Sawai Madhopur News: सोनीपत हरियाणा से आया श्रमिक निकला कोरोना वायरस से संक्रमित
![]() ![]() ![]() |
Sawai Madhopur News |
11 मई रात को सोनीपत हरियाणा से आया था। कोरोना पॉजिटव
मामला जिले की तहसील चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत टापुर के झाड़ोदा गांव का है।
सवाई माधोपुर न्यूज़: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले मे सोनीपत हरियाणा से आया एक श्रमिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जिससे अब सवाई माधोपुर मे कोरोना वायरस पॉजिटव मरीजो की संख्या 18 हो गई है।जिनमे से 8 पॉजिटव केस को रिकवर कर लिया गया है और इनमें से 6 मरीजो को छुट्टी भी दे दी गई है।जबकि अभी तक 9 केस एक्टिव है।
सवाई माधोपुर मे नया जो केस सामने आया है वो जिले की तहसील चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत टापुर के झाड़ोदा का मामला है। झाड़ोदा गांव मे मिले इस कोरोना पॉजिटव के कारण आस पास के गांवों मे भी हड़कम्प मच गया।
जिले नया कोरोना पॉजिटव केस आते ही प्रशासन भी सतर्क हो गया है।ताकि आस पास के इलाके मे वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिये प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।
नया कोरोना पॉजिटव व्यक्ति 11 मई रात को सोनीपत हरियाणा से आया था।और 22 मई यानि 11 दिन बाद उसकी सेम्पलिंग कर जिले के शिवाड़ कस्बे मे बना क्वारंटाइन सेंटर मे रखा गया। जब सोमवार को जाँच रिपोर्ट मे कोरोना पॉजिटव पाये जाने पर तुरंत उपचार के लिए जयपुर भेज दिया गया है। और साथ कोरोना पॉजिटीव पाये गए व्यक्ति के परिवार के 5 सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर मे रखा गया।