PMJDY खाता धारकों के लिए अच्छी खबर जून के बाद भी आएंगे खाते में पैसा।
नई दिल्ली: PMJDY – प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस के चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जनधन योजना खाता धारक महिलाओं को तीन महीने तक 500 रुपये की राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दी गई है।
जिसकी आखरी क़िस्त जून के 500 रुपये सभी जनधन खाता धारक महिलाओं के खाते में भेज दी गई है।
ये भी पढ़े
लेकिन अच्छी खबर ये है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ केंद्रीय अधिकारी केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि जून के बाद भी PMJDY महिला खाता धारक को 500 रुपये की मासिक क़िस्त भेजना जारी रखा जाए। ताकि लोगों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके।
ये भी पढ़े
Pardhan Mantri Jan Dhan Yojana खातो मे दी गई सहायता को ऐसे करे चैक
हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के द्वारा इसके बारे मे कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। केन्द्र सरकार को अभी इसके बारे में अंतिम निर्णय लेना बाकी है।अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन महीने के अंत तक आधिकारिक सूचना जारी कर दी जायेगी।
PMJDY खाते खोलने का उद्देश्य
सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को बैंक से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत पीएम जनधन खाते खोलने की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत उन लोगों के खाते खोले जाने हैं।जिनका बैंक में खाता नहीं है। अब तक 53% बैंक खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं।
PMJDY खाता कैसे खोलें?
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खोलने के लिए आप को योजना की सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आप आवेदन कर सकते हैं। या फिर किसी बैंक शाखा में भी संपर्क कर अपना जनधन खाता खुलवा सकते हैं।
इसके लिए आप को एक फॉर्म भरना होगा। जो किसी भी बैंक शाखा से ले सकते हैं। जहाँ आप खाता खुलवाना हो।
इस फॉर्म के साथ आपको ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड या केंद्र सरकार द्वारा जारी किसी भी वैध दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
आपको एक आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा। आपके दस्तावेज का सत्यापन हो जाने पर आप का खाता खोल दिया जाएगा और इसके लिए आप को कोई राशि नहीं देनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन पत्र हिंदी के लिए यहां किल्क करे
ऑनलाइन आवेदन पत्र अंग्रेजी के लिए यहां किल्क करे