Mera Pani Meri Virasat yojana Registration की जानकारी हिन्दी में
Akbar Travels Best leading global online travel portal
हमारे देश के सभी स्टेट में नई-नई योजनाएं लागू होती रहती है। जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा लागू की जाती है। ऐसी ही एक योजना mera pani meri virasat yojana haryana में वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा लॉन्च की गई है मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बारे में पूरी जानकारी यहाँ दी गई है है। सभी स्टेस्ट की Sarkari yojana और pm modi yojana के लिए हमारी वेबसाइट todaynewsinhindi.online को सब्स्क्राइब कर ले। तो चलिए विस्तार से जानते हैं मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरियाणा के बारे में।
Mera Pani Meri Virasat yojana kya hai
हरियाणा राज्य के डार्क जोन में आने वाले हिस्सों में
हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा आज कार्यक्रम के दौरान 6 मई 2020 को योजना को शुरू किया गया था। योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ 7000 हजार रुपए दिए जायेंगे। प्रदेश में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की शुरुआत की गई है। योजना में उन 36 ब्लॉक को शामिल किया गया है। जिनमे पिछले 12 वर्षा से भू-जल स्तर में पानी की गिरावट दोगुनी हुई है यानी जहां पानी पहले 20 मीटर पर था अब वो 40 मीटर पर पहुँच गया। 19 ब्लॉक ऐसे है जिनमें 40 मीटर से भी ज्यादा पर पानी है और 11 ब्लॉक ऐसे है जिनमे धान की फसल बिल्कुल भी नहीं होती है। और इनमें से 8 ब्लॉक ब्लॉक रतिया, सीवान, गुहला, पीपली, शाहबाद, बबैन, ईस्माइलाबाद व सिरसा ऐसे हैं जिनमे पानी 40 मीटर से गहरा है लेकिन यहां धान की फसल की बिजाई होती है। इस लिए इन डार्क जोन में आने वाले क्षेत्रों को Mera Pani Meri Virasat yojana में शामिल किया गया है।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के डार्क जोन में आने वाले क्षेत्रों में पानी की कमी को देखते हुए किसानों के द्वारा जहा धान की खेती की जाती है उसके स्थान पर अन्य वैकल्पिक फैसले जैसे मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास, सब्जी की खेती करने के लिए प्रेरित किया है। क्योंकि धान की खेती में पानी बहुत ज्यादा लगता है। इसलिए हरियाणा सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को फसल विविधिकरण अपनाने के लिए 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। और इस योजना के लागू होने से जल संरक्षण को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।
मेरा पानी मेरी विरासत के लाभ
- योजना के अंतर्गत धान की खेती की जगह अन्य वैकल्पिक खेती करने पर किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रत्साहन धनराशि दी जाएगी।
- अन्य वैकल्पिक खेती करने पर किसानों को माइक्रो-इरीगेशन और ड्रिप इरीगेशन लगवाने पर सरकार की तरफ से 80 फीसदी अनुदान भी दिया जाता है।
- मक्का और दलहन की खेती में आवश्यक बुवाई आदि फार्म मशीनरी उपलब्ध कराने के साथ माइक्रो-इरीगेशन और ड्रिप इरीगेशन के लिए 80 फीसदी सब्सिडी भी भी जाएगी |
- मक्का और दलहन की खेती करने के लिए आवश्यक कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
- की जाने वाली अन्य वैकल्पिक खेती मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास और सब्जी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा।
- इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्साहन धनराशि प्राप्त करने के लिए किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा |
Mera Pani Meri Virasat Scheme Haryana की विशेषताये
- Mera Pani Meri Virasat Scheme Haryana का लाभ वे किसान भी ले सकते हैं जो डार्क जोन में नहीं आते हैं। उनको धान की जगह अन्य फसल करनी होगी और उसका प्रमाण ऑनलाइन आवेदन करते समय देना होगा।
- जो किसान धान की खेती छोड रहे हैं उनको 7000 रुपये प्रति एकड़ जमीन के हिसाब से दिया जायेगा ताकि उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
- योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसानों को ही दिया जायेगा।
- किसान अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आसानी से कर सकेंगे।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपनी समस्या का समाधान के लिए Mera Pani Meri Virasat yojana portal की शुरुआत की गई है।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना की पात्रता एवं दस्तावेज
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपना पहचान पत्र हो।
- आधार कार्ड भी होना चाहिए
- अपनी जमीन की सत्यापित जमाबंदी हो
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के साथ किसान की अपनी पासपोर्ट साइज फोटो
Mera Pani Meri Virasat yojana Registration कैसे करें।
हरियाणा राज्य के इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Mera Pani Meri Virasat yojana portal पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप.1 सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
स्टेप.2 ऑफिसियल वेबसाइट पर ये पेज खुलेगा इसमें new Registration पर किल्क करना होगा।
स्टेप.3 new Registration पर किल्क करने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा और यहां पर अपना आधार नम्बर भरकर next पर क्लिक करना होगा।
स्टेप.4 ओपन होने वाले new पेज पर अपनी फार्मर डिटेल्स भरनी होगी फिर टोटल लैंड होल्डिंग और क्रॉप डिटेल्स भरनी होगी।
स्टेप.5 सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।सफलता पुर्वक आवेदक हो जाने की सूचना sms के द्वारा आपके मोबाइल पर भेज दी जाएगी।
आखरी शब्द
मुझे आशा है मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर ये जानकारी आप को पसंद आई है तो अपने विचार के साथ कॉमेंट कर के हमे बताये और अगली सरकारी योजना के बारे में सबसे पहले जानने के लिये हमें फ़ॉलो कर सकते हैं।
Online Registration link – यहां क्लिक करें