India post Office हरियाणा पोस्टल सर्कल में 600 से अधिक 10th Pass सरकारी नौकरी के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदो की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना चालू कर दिया है।
हरियाणा पोस्टल सर्कल के विभिन्न जिले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, रहोतक,हिसार आदि जिलों ग्रमीण डाक सेवक की भर्ती की जानी है।
10th Pass इछुक उम्मीदवार Haryana Post office Recruitment 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।वे अधिसूचना पढ़ सकते है।पूरा विवरण नीचे देखे
हरियाणा सर्कल जीडीएस विवरण
विभाग का नाम – india Post office
सर्कल – हरियाणा पोस्टल सर्कल
पद – ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
कुल पद – 608
UR 276
EWS – 60
OBC – 147
PWD-A – 5
PWD-B – 6
PWD-C – 7
PWD-DE – 1
SC – 106
हरियाणा सर्कल जीडीएस योग्यता
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से स्थानीय भाषा के ज्ञान के साथ 10th पास होना चाहिए।
आयु – 18 से 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
स्थान – गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल, भिवानी और अंबाला
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ की तारीख़ 08 जून 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम थिति 07 जुलाई 2020
हरियाणा सर्कल GDS भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
दिये गये स्टेज 1 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर पर क्लिक करें उसके बाद नया पेज ओपन होकर सामने आयेगा।जिसमें पूछा गया अपना पूर्ण विवरण भरकर अपने हस्ताक्षर और फ़ोटो अपलोड करें और फिर सबमिट पर किल्क करे और अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करे।स्टेज 2 में अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर की मदद से फीस पेमेंट करें।और स्टेज 3 को पूरा कर अपना आवेदन पत्र सबमिट करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां किल्क करे
ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए यहाँ किल्क करे
रिलेटेड पोस्ट