Corona Virus Latest News: Karol Sikora का दावा अपने आप मारेगा कोरोना
नई दिल्ली: Professor Karol Sikora ने एक ट्वीट मे दावा किया है कि कोरोना वायरस अपने आप मारेगा।
दुनिया भर मे अपना कहर बरपा ने वाले खतरनाक वायरस कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है।
कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर WHO मे काम कर चुके एक विशेष वैज्ञानिक प्रोफेसर करोल सिकोरा ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे कम जोर हो कर अपने आप ही ख़त्म हो सकता है। सिकोरा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग को वैक्सीन के विकास से पहले ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कोरोना के खिलाफ हर जगह एक जैसा पैटर्न दिखाई पड़ रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक कैंसर प्रोग्राम के डायरेक्टर रह चुके। करोल सिकोरा ने कहा कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास से पहले ही खत्म हो सकता है ये अपनी ही मौत मरेगा। सिकोरा ने अपने ट्वीट मे यह भी कहा कि मुझे संदेह है कि हमारे अन्दर जितना अनुमान लगाया था उससे ज्यादा रोग प्रतिरोधक क्षमता है उन्होंने कहा हमें इस वायरस को लगातार धीमा करना है। यह अपने आप ही बहुत कमजोर हो सकता है। उन्होंने ट्वीट मे लिखा की यह मेरा अनुमान है कि ऐसा संभव हो सकता है उन्होंने लिखा की हमें अपनी दुरी को बनाकर रखना है और आशा करनी है कि आंकड़े बेहतर होंगे प्रोफेसर सिकोरा ने अपने ट्वीट मे लिखा There is Real chance date thi virus will burn out natural for any vaccine is developed
वही कोरोना वायरस को लेकर दुनिया को जल्द ही वैक्सीन मिल सकता है। WHO का कहना है कि 8 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल जारी है। दुनिया भर मे विकास के विभिन्न चरणों से 110 वैक्सीन गुजर रही है। सभी देशों मे इसकी वैक्सीन बनाने की कोशिश की जा रही है।