tblog kya hai | blog kaise banaye और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये
![]() ![]() ![]() ![]() |
Blog Kya Hai | ब्लॉग क्या है।
किसी भी वस्तु,जीव,जीवन, विज्ञान, कला आदि किसी के भी बारे में हम जो कुछ लिखते है। जैसे मान लो आप अपने जीवन के बारे में एक डायरी लिखते हो।
उसमे आप अपने जीवन मे घटित हुई सभी घटनाओं को विस्तार पूर्वक लिखते हो। तो उसे हम एक ब्लॉग कह सकते हैं।
लेकिन यहाँ पर ब्लॉग उसे कहा जाता है। जिस विषय पर आप लेख लिख रहे हो और उसे इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुचाते है।
यानि कि कुल मिलाकर कर आप जो कुछ लिखते हो और उस लेख से इंटरनेट के माध्यम से लोगों को कुछ बताते हैं। तो इंटरनेट पर लिखा गया वो ही लेख ब्लॉग होता है।
उदाहरण के लिए अभी आप जो पढ़ रहे हैं। ये एक ब्लॉग है।इसके लिए एक ब्लॉग वेबसाइट की आवश्कता होती है। जिसके बारे मे हम इसी लेख में हम आगे जानेंगे।
Blogging Kya Hoti hai | ब्लॉगिंग क्या होती है।
ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म या एक ऐसा जरिया है। जिसके माध्यम से अपने अनुभव, विचार, ज्ञान आदि जो कुछ आप जानते हो।
वो आप स्वतंत्र रूप से लोगों तक आसानी पहुंचा सकते हो। ब्लॉगिंग एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर की जाती है।
यहां पर आप को अपने अनुभव, विचार, कार्य या किसी विषय के बारे में लिखना होता है।
जैसे मान लो आप एक अध्यापक और आप अध्ययन कराते हैं। आप की अध्ययन कराने की कला को की आप बच्चों को किस तरह से अध्ययन कराते वो अगर आप लिख कर लोगो तक पहुचाते है तो उसे ब्लॉगिंग कहा जा सकता है।
कुल मिलाकर जो आप का अनुभव, कला को लेख के द्वारा लोगो तक पहुचना ही ब्लॉगिंग होता है।
उदाहरण के लिये में अभी ये लेख यानी ब्लॉग लिख रहा हूं। और आप को बता रहा हूँ कि blog kya hai | blog kaise banaye और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये तो इस प्रकार से में रोजाना ऐसे ही लोगों को किसी ना किसी विषय पर जानकारी देता हूँ। तो ये ब्लॉगिंग हुई ।
इस लेखन की किर्या से लेकर इसे लोगों तक पहुचना इसको जरूरत पड़ने पर अपडेट करना ही ब्लॉगिंग होती है।
अभी मैं जो कुछ लिख कर आप तक पहुंचा रहा हूँ तो इसे आप ब्लॉगिंग कह सकते हैं।
लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। ब्लॉगिंग किसी भी उम्र में की जा सकती है। बस आप को किसी भी क्षेत्र में काम करने का अनुभव, कला, ज्ञान होना चाहिए।
अपनी रूचि के हिसाब से आप ब्लॉग लिख सकते हैं। ब्लॉगिंग किसी भी भाषा में की जा सकती है।
ब्लॉगर क्या होता है|Blogger kya hota hai
अगर ब्लॉगर के बारे में बात की जाए तो सीधी भाषा मे कहे तो जो कोई लेख लिखते है। और उसका ब्लॉग वेबसाइट पर संचालन करते है। उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है।
जैसे कि मै ये ब्लॉग लिख रहा हूँ। और इसे इंटरनेट के जरिये आप तक पहुंचता हु तो मैं मुझे एक ब्लॉगर कहा जा सकता है।
यानी ब्लॉग लिखने से लेकर उसे लोगों तक सफलता पुर्वक पहुंचने का कार्य करने वाले को ही ब्लॉगर कहा जाता हैं।
अब तक हमने जाना है कि Blog kya hai, ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगर क्या होता है। अब आगे हम ब्लॉग शेष बचें हुये विषय पर बात करेंगे।
अगर एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए इन विषय को पूर्ण रूप से अच्छी तरह समझना बहुत जरूरी है। आगे के विषय मे हम ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में चर्चा करने वाले है।
Blog kaise banaye|ब्लॉग कैसे बनाये
दोस्तों ब्लॉग फ्री और पैसे खर्च करके भी बनाया जा सकता है। यदि आप के पास पैसे नहीं है तो आप बिलकुल फ्री ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो।
फ्री ब्लॉग बनाने के लिऐ blogger. Com सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है यहां पर आप को blogspot. com सब डोमेन के साथ होस्टिंग और domain name मिल जाता है। डोमेन नेम आप के ब्लॉग का नाम होता है
जैसे www.hindigyan.blogspot.com तो यहाँ पर hindigyan आप का डोमेन नेम या आपके ब्लॉग का नाम होता है।
यदि आप चाहते है कि आपके ब्लॉग के नाम के आगे blogspot ना आए तो आप को एक डोमेन नेम खरीदना होगा।
जिस के लिए पैसे देने होंगे। 200 से 250 रुपए तक .com डोमेन आसानी से मिल जाता है। इसे लेने के लिए आप godaday. in पर जा सकते हो।
और दूसरा प्लेटफॉर्म है वर्डप्रेस जहां पर blog वेबसाइट बनाने के लिए हॉस्टिंग और डोमेन की आवश्कता होती है।
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आप को पैसे खर्च करने होते है। अगर आप नये है तो आप को ब्लॉगर पर ही अपनी blog website बनानी चाहिए।
इसके लिए अगर डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते है। नहीं तो blogspot के साथ बिल्कुल फ्री में अपनी blog website बना सकते है।
Blogger. com पर ब्लॉग बनाने के लिए केवल एक जीमेल की जरूरत होती है।
Blogger par blog website kaise banaye|ब्लॉगर पर ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये
ब्लॉगर पर ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आप को blogger. com पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने ऐसी स्क्रीन ओपन होगी।
यहां पर आपको Create ब्लॉग पर क्लिक करना होगा। फिर आप को अपने gmail account से लॉग इन कर लेना है। और फिर ये वाली स्क्रीन आपके सामने आएगी
सबसे ऊपर वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग का टाइटल दे दूसरे बॉक्स में ब्लॉग एड्रेस भरे।
ध्यान रखें कि आप का ब्लॉग एड्रेस टाइटल से मिलता जुलता ही दे। और क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करें फिर आने वाले इस पेज को no thanks कर दे।
अब आपका ब्लॉग बन कर तैयार है इस पर आप को कुछ सेटिंग करनी होगीजिसके लिए यह वीडियो देख सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये|bloging se paise kaise kamaye
एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उससे लाखो रुपये महीने के कमा सकते हैं। इसके लिए कई सारे तरीके हैं।
लेकिन ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के तरीके में सबसे अधिक काम में लिया जाता है। गूगल एडसेंस आप अपने ब्लॉग को एडसेंस से monitize कर कर पैसे कमा सकते हैं।
Afilate marketing करके भी आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो यहां पर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर यहां ख़ुद का प्रोडक्ट भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Google par website bnana है तो ये बाते जरूर ध्यान रखें।
1 . आप को एक डोमेन खरीद लेना चाहिए।
2. डोमेन में कोई अच्छा सा keyword जरूर ad करे
3.किसी का भी कॉन्टेंट कॉपी पेस्ट नहीं करे।
4. Privacy policy, disclemer,about us, और contect us पेज बनाना बहुत जरूरी है।
5. जल्दी गूगल एडसेंस का aproval लेने के लिए 1000 वर्ड तक का आर्टिकल लिखे।
6. अपने ब्लॉग का seo सही तरीके से करे