राजस्थान में आज सुबह 118 नए कोरोना वायरस पॉजिटव मिले
तीन संक्रमित मरीजों की हुई मौत
भरतपुर में सबसे अधिक 39 संक्रमित मिले
राजस्थान/ जयपुर न्यूज़ : राजस्थान में आज सुबह 118 नए कोरोना वायरस पॉजिटव केस सामने आए हैं। और तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं।भरतपुर में सबसे अधिक 39 संक्रमित मिले है।जिससे प्रदेश मे अब तक 12186 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिल चुके है।
राज्य में कोरोना से अब तक 275 की हुई मौत हुई है। आज 164 मरीज रिकवर हुए जबकि 177 को अस्पताल से छुट्टी मिली प्रदेश भर में संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
आज सुबह राज्य में 118 नई संक्रमित मरीज मिले वही 164 मरीज रिकवर हुऐ जबकि 177 मरीजों का पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली आज सुबह भरतपुर में सबसे ज्यादा 39 मरीज मिले इसके अलावा पाली में 34 पॉजिटिव केस जयपुर में 19 नए मामले में अजमेर में पांच मामले नागौर में चार चुरू कोटा और डूंगरपुर में 3 – 3 केस अलवर बाड़मेर और टोंक में दो-दो मामले और झालावाड़ में एक संक्रमित मरीज मिला।
आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में एक अन्य राज्य का संक्रमित भी मिला इधर राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटव मरीजो की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है आज भरतपुर में एक और जयपुर में 2 मरीजों की मौत हुई यानी कुल मिलाकर तीन मौतें आज दर्ज की गई है।
प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12186 हो गई है तो वही 275 कोरोना वायरस मरीजो की मौत हो चुकी वही प्रवासी लोगों की अगर बात करें तो आज मिले 18 प्रवासी संक्रमित मरीजों के बाद प्रदेश में अप्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 3434 हो गई है राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मरीजों और इससे होने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
आज सुबह भी 19 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि दो कोरोना मरीजो की मौत हुई है जिले में अब तक 2497 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं वही 125 कोरोनावायरस मरीजो कि अब तक जयपुर जिले में मौत हो चुकी है
प्रदेश भर में अब तक 571543 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 556040 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 3317 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है कि प्रदेश भर में अब तक मिले कोरोना वायरस मरीजों में 2736 एक्टिव केस बचे हैं यानी कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजो पर पर नजर डालें तो 9175 लोग ऐसे हैं जो कि उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं जिनमें से 8784 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है आज सुबह 164 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं जबकि 177 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है यानी प्रदेश में रिकवरी रेट काफी अच्छा देखा जा रहा है।
इधर शुक्रवार को अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया सात मौत भी दर्ज की गई प्रदेश में शुक्रवार को 230 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 196 मरीज ठीक हो कर घर भी चले गए हैं।