किसान आंदोलन पर किस ने क्या कहा जानिए Top had lines Today Breaking news



8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा। चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा।दूध-फल-सब्ज़ी पर रोक रहेगी। शादियोंऔर इमरजेंसी सर्विसेज़ पर किसी तरह की रोक नहीं होगी: सिंघुबॉर्डर पर जय किसान आंदोलन से योगेंद्र यादव
आपको मालुम है कि बॉर्डर पर हंगामा क्यों है, मुसीबत क्यों है, दिक्कत क्यों है क्योंकि मोदी जी ने पिछले पांच सालों में 4500 कि.मी. की फोरलेन रोड अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक बनवा दी है: उत्तराखंड में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
उन्होंने हमसे कहा था कि वो 7 तारीख को डॉक्यूमेंट पूरा करके बैठक करेंगे और ऐसा न हुआ तो हमें बताएंगे। फिर हमने उन्हें 8 तारीख दी थी पर उस दिन भारत बंद को तोड़ना हमें सही नहीं लगा। ये उनकी मंशा नहीं थी, हमारी ओर से ही 9 तारीख का समय दिया गया है: सिंघुबॉर्डर से किसान नेता बलदेव सिंह
प्रधानमंत्री को काले क़ानून वापिस ले लेने चाहिए अन्यथा RLP पार्टी NDA में रहेगी या नहीं इस पर हम 8 तारीख के बाद आपात बैठक बुला रहे हैं। आवश्यकता पड़ी तो किसानों के हक़ में लाखों लोग दिल्ली कूच करेंगे। हम भारत बंद का समर्थन करते हैं: RLP नेता हनुमान बेनीवाल
गुजरात से 250 नौजवान किसानों का जत्था मोटरसाइकिलों पर दिल्ली आ रहा है। आंदोलन को तेज़ करना हमारी मज़बूरी है क्योंकि केंद्र सरकार हमारे मुद्दों पर संजीदगी से काम नहीं ले रही है: सिंघु बॉर्डर से किसान नेता बलदेव सिंह
उन्होंने बातचीत के लिए समय मांगा है पर पता नहीं किससे बात करेंगे ऑफिसर्स से कॉर्पोरेट घरानों से या नागपुर RSS से। इतने सालों से मोदी की मन की बात सुन रहे हैं अब ये किसानों के मन की बात सुनें: सिंघु बॉर्डर से जगमोहन सिंह जनरल सेक्रेटरी भारतीय किसान यूनियन
नोएडा: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने दिल्ली कूच करना शुरू किया। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “आज हम सभी कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे। हम रुकने वाले नहीं हैं, दिल्ली जाकर सरकार से अपनी बात मनवा के रहेंगे।
डेली नोकरी अपडेट प्राप्त करने के लिए जाये – Aaj ki naukari